India Hate Lab (IHL)

The Wire Hindi: 2025 में भारत में हेट स्पीच की 1,318 घटनाएं, 98 फीसदी मुसलमानों के ख़िलाफ़: रिपोर्ट

नई दिल्ली: साल 2025 भारत में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ नफ़रत भरे भाषणों (हेट स्पीच) के लिहाज से एक बेहद चिंताजनक वर्ष उभरकर सामने आया है.

इंडिया हेट लैब की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए हेट स्पीच की कुल 1,318 घटनाएं दर्ज की गईं. यह संख्या 2024 की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक और वर्ष 2023 के मुक़ाबले 97 प्रतिशत ज़्यादा है. केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में सबसे अधिक हेट स्पीच दी गई.

साल 2024 में ऐसे 1165 मामले और 2023 में 668 मामले दर्ज किए गए थे.

Read More