India Hate Lab (IHL)

Khabar Lahariya: Hate Speech Report: 2025 में भारत में मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ नफ़रती भाषण, रिपोर्ट

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ ऑर्गेनाइज्ड हेट (CSOH) की परियोजना इंडिया हेट लैब (IHL) की वार्षिक रिपोर्ट में देशभर में घृणास्पद भाषण की चिंताजनक तस्वीर सामने आई है। इंडिया हेट लैब ने सौ पन्नों के इस रिपोर्ट में साल 2025 में देशभर में हुई प्रत्यक्ष रूप से दिए गए हेट स्पीच की घटनाओं का दस्तावेज़ीकरण किया है, जिनमें राजनीतिक रैलियां, धार्मिक जुलूस, विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रवादी सभाएं शामिल हैं.रिपोर्ट के मुताबिक 21 राज्यों में धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हुए कुल 1,318 प्रत्यक्ष घृणास्पद भाषण की घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें सबसे ज़्यादा निशाना मुसलमानों और ईसाइयों को बनाया गया। यह संख्या 2024 की तुलना में 13 प्रतिशत और 2023 की तुलना में लगभग दोगुनी यानी 97 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र की परिभाषा के आधार पर इन भाषणों को क्रम अनुसार किया गया जिनमें हिंसा के आह्वान, साजिशी थ्योरी, सामाजिक बहिष्कार, पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाने की मांग और अमानवीय भाषा शामिल है।

मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ ज़्यादा नफरत

रिपोर्ट बताती है कि कुल दर्ज घटनाओं में से 98 प्रतिशत भाषण मुसलमानों को निशाना बनाकर दिए गए। इनमें 1,156 मामलों में सीधे तौर पर मुसलमानों को निशाना बनाया गया जबकि 133 मामलों में मुसलमानों के साथ-साथ ईसाइयों को भी लक्ष्य किया गया। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक है। वहीं ईसाइयों के खिलाफ 162 घृणास्पद भाषण दर्ज किए गए जो कुल घटनाओं का 12 प्रतिशत है। इनमें से 29 मामलों में सीधे ईसाइयों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के अनुसार ईसाई विरोधी भाषणों में 2024 की तुलना में 41 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जो धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है।

Read More