Assam News: असम में बांगलाभाषी मुसलमानों को बांग्लादेशी होने के शक पर प्रताड़ित करने और उनके खिलाफ नफरत में बढ़ौतरी से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि बंगाली भाषी मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने के अभियान को BJP नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा बढ़ावा दे रहे हैं.
अमरिका के वाशिंगटन स्थित वकालत और रिसर्च समूह इंडियन हेट लैब ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक असम में बंगाली मुसलमानों के खिलाफ भाषा के आधार पर उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने गुजिश्ता मई के महीने में बांग्लादेश से सटे इलाकों में हथियारों के लाइसेंस देने के नियम में बदलाव किया गया है. सरकार ने तर्क दिया कि इसका उद्देश्य अवैध खतरों से बचना है. इस पर कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव गोगोई ने सवाल खड़े करते हुए सरकार से कहा कि लोगों को हथियार नहीं रोजगार दीजिए.